UPSC IES, ISS 2024 Exam: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस  और इंडियन स्टेटिकल सर्विस परीक्षा 2024 की तारीख जारी, पूरा शेड्यूल यहां देखें

UPSC IES, ISS 2024 Exam Dates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टेटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून कर किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
UPSC IES, ISS 2024 Exam: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस  और इंडियन स्टेटिकल सर्विस परीक्षा 2024 की तारीख जारी
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS 2024 Exam Dates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टेटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार यूपीएसस इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टेटिकल सर्विस परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 23 जून कर किया जाएगा. यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी आईईएस या आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा से पहले इन विधेयक और अधिनियम को दोहराएं

आयोग यूपीएससी आईईएस या आईएसएस परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जारी करेगा. इसे उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड करना होगा. 

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 का शेड्यूल (UPSC IES, ISS 2024 Exam Schedule)

21 जून को

सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक)

सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक)

22 जून को

सामान्य अर्थशास्त्र-I (वर्णनात्मक)

सांख्यिकी - I (उद्देश्य)

सामान्य अर्थशास्त्र-II (वर्णनात्मक)

सांख्यिकी – II (उद्देश्य)

23 जून को

सामान्य अर्थशास्त्र-III (वर्णनात्मक)

सांख्यिकी-III (वर्णनात्मक)

भारतीय अर्थशास्त्र (वर्णनात्मक)

सांख्यिकी - IV (वर्णनात्मक)

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

 रिक्तियों का विवरण (UPSC IES, ISS Vacancy)

यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टेटिकल सर्विस परीक्षा 2024 का लक्ष्य कुल 48 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 18 रिक्तियां इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में और 30 रिक्तियां इंडियन स्टेटिकल सर्विस में हैं.

Advertisement

NLC इंडिया ने निकाली वैकेंसी, डिप्लोमा वालों के लिए सुनहरा मौका, 239 पदों के लिए आवेदन शुरू

Featured Video Of The Day
Julian Assange: सालों जेल में रहने के बाद आज़ाद हुए जूलियन असांज | Sach Ki Padtaal | NDTV India
Topics mentioned in this article