UPSC IES और ISS का फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, भारतीय आर्थिक सेवा में अनुराग गौतम का नाम सबसे ऊपर, डायरेक्ट लिंक से करें चेक  

UPSC IES/ISS Result 2024: भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: 18 और 31 है. उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस/आईएसएस मार्कशीट रिजल्ट के प्रकाशन की तिथि से पंद्रह दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC IES और ISS का फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित
नई दिल्ली:

UPSC IES/ISS Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 18 जबकि भारतीय सांख्यिकी सेवा में 31 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया है. आईईएस परीक्षा में अनुराग गौतम ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर मृदुल पंडिता और तीसरे नंबर पर अहाना सृष्टि हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईईएस या आईएसएस की फाइनल परीक्षा दी है, वे सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस/आईएसएस मार्कशीट रिजल्ट के प्रकाशन की तिथि से पंद्रह दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. अभी आयोग द्वारा आईईएस/आईएसएस में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जारी किए गए हैं. रिजल्ट का पीडीएफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. UPSC IES/ISS Final Result 2024: डायरेक्ट लिंक

UPPSC ने मानी 'वन डे वन शिफ्ट' की मांग, अब 22 दिसंबर को होगी PCS प्री की परीक्षा, चेक करें डिटेल

इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा 2024

         रोल नंबर              नाम

  1. 0670060          अनुराग गौतम

  2. 0871492     मृदुल पंडिता

  3. 0870300     अहाना सृष्टि

  4. 3570006     रीतिका गुप्ता

  5. 1070183     शिवानी चौहान

  6. 0870747     सिमरन

  7. 0871252     ऋषिता कुमारी

  8. 2670288     प्रज्ञा वर्मा

  9. 0870738     लोकेश सिंह

  10. 1170159     मोनिका जांगिड़

  11. 1170161     कनिका सेहरा

  12. 1970094     अल जमीला सिद्दीकी

  13.  0870492     वासु विक्रम

  14. 3570108     अंतर मदन

  15. 15 1070175     सभावत प्रेम कुमार

  16. 0870228          निशा

  17.  0570113     नरवाडे श्रद्धा दिलीप

  18. 0570267     अनामिका

8 उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल 

भारतीय आर्थिक सेवा में चार और भारतीय सांख्यिकी सेवा में चार उम्मीदवारों के रिजल्ट प्रोविजनल हैं. जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और इन उम्मीदवारों की प्रोविजनल स्थिति को स्पष्ट नहीं कर देता. इन उम्मीदवारों की प्रोविजनिलिटी फाइनल रिजल्ट की घोषणा की तारीख से केवल तीन महीने की अवधि के लिए वैध रहेगी.

Advertisement

UPSC NDA & NA 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका

Advertisement

जून में हुई थी लिखित परीक्षा 

आयोग द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 की लिखित परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की गई थी. इसके बाद आयोग द्वारा दिसंबर में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू हुए थें. बता दें कि यूपीएससी आईईएस/आईएसएस द्वारा 51 भर्तियां होनी है, जिसमें भारतीय आर्थिक सेवा के लिए 18 और भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए 33 पद शामिल हैं. 

Advertisement

रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया

यूपीएससी आईईएस/आईएसएस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to check UPSC IES/ISS Final Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर What's New के तहत फाइनल रिजल्ट: इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस-इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2024 के पीडएफ पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करते ही आईईएस, आईएसएसई 2024 के नतीजे स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • यहां से उम्मीदवार रिजल्ट की जांच करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
NDTV ने NT Awards 2024 में 'सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल वेबसाइट' का खिताब अपने नाम किया | NDTV India