UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग ने यह भर्ती स्पेशलिस्ट ग्रेड III (जनरल सर्जरी) के सात पदों पर निकाली है. यूपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में एक साल के लिए होगी और चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-11, 67700-Rs. 208700 के साथ एनपीए प्रति माह मिलेगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो. इसके साथ ही संबंधित स्पेशलिटी या सुपर स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन या पांच साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ तीन साल का अनुभव प्राप्त हो.
UPSC Recruitment 2024: अधिकतम उम्र सीमा
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (जनरल सर्जरी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.