UPSC EPFO ESIC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यूपीएससी ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मार्च है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
पदों की संख्या
यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए ईपीएफओ में पर्सनल असिस्टेंट और ईएसआईसी में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 2253 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें ईपीएफओ में 323 पद और ईएसआईसी में 1930 पद भरे जाएंगे.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट है. ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस साल की छूट है.
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी
चयन प्रक्रिया
यूपीएससी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) पर्सनल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर करेगा. नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी.
कैसे करें आवेदन
यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां मौजूद नोटिफिकेशन से पद, योग्यता और आयु सीमा में जांच करें. चयन प्रक्रिया की जानकारी भी नोटिस से लें.