UPSC ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 200 से ज्यादा पद, डिटेल में जानें

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने इस बार ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. ये सभी भर्तियां विभन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों में 200 से अधिक स्थायी पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 200 से ज्यादा पद
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने इस बार ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. ये सभी भर्तियां विभन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों में 200 से अधिक स्थायी पदों पर की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ: 28 जून 2025

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2025

  • शुल्क भुगतान तिथि: 17 जुलाई 2025

  • परीक्षा तिथि: बाद में जारी होगी

UPSC Recruitment 2025: पदों की संख्या 

यूपीएससी भर्ती 2025 अभियान के जरिए 241 पदों को भरेगा. ये पद हैं- रीजनल डॉयरेक्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, मैनेजर, सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य पद.

UPSC Recruitment 2025: योग्यता और उम्र सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री/मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. 

UPSC Recruitment 2025: वेतन पैकेज

ग्रुप बी (साइंटिफिक असिस्टेंट, आदि): 44,900/- रुपये प्रति माह
ग्रुप ए (ऑफिसर, प्रोफेसर, आदि): 78,800/- रुपये प्रति माह

UPSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया 

चयन शैक्षणिक योग्यता, प्रासंगिक अनुभव और भर्ती परीक्षा/साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

UPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

यूपीएससी भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करें (How to apply for UPSC Recruitment 2025)

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.

  • ORA पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें.

  • फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का Waqf दांव, BJP का नमाजवादी, बिहार में हिंदू-मुस्लिम संग्राम?
Topics mentioned in this article