Sarkari Naukri: UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी नोटिफिकेशन साइंटिफिक ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर के पदों पर निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2023 है. पद के अनुसार योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग है.
UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 9 दिसंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 28 दिसंबर 2023 तक
UPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) : 01 पद
टेक्निकल ऑफिसरः 03 पद
सीनियर लेक्चररः 01 पद
UPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फिजिकस में मास्टर डिग्री या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हो.
टेक्निकल ऑफिसर
कंप्यूटर एप्लीकेशन या आईटी या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हो. या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या आईटी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर लेक्चरर
ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी में एमडी या ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी में एमएस डिग्री हो.
UPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा
साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) के लिए उम्मीदवार की उम्र 33 साल से भीतर होनी चाहिए. टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए 30 साल के भीतर और सीनियर लेक्चरर (ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकलॉजी) के लिए 50 साल के भीतर होनी चाहिए.
UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपे आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.