UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का शेड्यूल जारी, एग्जाम डेट्स यहां

UPSC Exam Schedule 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2024 परीक्षा फरवरी में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

UPSC Geo-Scientist Prelims Exam Schedule 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in से एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भर जाएंगे. यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 22 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में 3 चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

दो-दो घंटे की परीक्षा

जियोलॉजिस्ट एंड साइंटिस्ट-बी (हाइड्रोलॉजी) , जियोफिजिसिस्ट एंड साइंटिस्ट 'बी' (जियोफिजिक्स) और केमिस्ट एंड साइंटिस्ट 'बी' (केमिकल) तीनों में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होगा. पेपर 1, 100 अंकों के लिए जबकि पेपर 2 300 अंकों के लिए होगा. पेपर 1 को और पेपर 2 को हल करने के लिए दो-दो घंटे मिलेंगे. 

Advertisement

जियोलॉजिस्ट एंड साइंटिस्ट-बी (हाइड्रोलॉजी) 

18 फरवरी को पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी.  

18 फरवरी को पेपर 2 (भूविज्ञान या हाइड्रोजियोलॉजी) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.  

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिशन रिजल्ट घोषित, 145 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट

जियोफिजिसिस्ट एंड साइंटिस्ट 'बी' (जियोफिजिक्स)

18 फरवरी को पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी.

18 फरवरी को पेपर 2 (जियोफिजिक्स) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

केमिस्ट एंड साइंटिस्ट 'बी' (केमिकल)

18 फरवरी को पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी. 

18 फरवरी को पेपर 2 (रसायन विज्ञान) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.  

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article