UPSC Final Result 2025: जारी होने वाला है यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट, खत्म हो चुका है इंटरव्यू

UPSC का फाइनल रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. हालांकि तारीखों की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही परिणाम घोषित होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC Final Result 2025: यूपीएससी CSE परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है. यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का इंटरव्यू खत्म हो चुका है. अब रिजल्ट जारी होने के लिए पूरी तरह तैयार है. परिणाम यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. 17 अप्रैल 2025 तक  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी. जो अब खत्म हो चुका है. 

इतने पदों पर होगी भर्ती

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, IPS समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यूपीएससी एग्जाम को सबसे मुश्किल परीक्षा की लिस्ट में शामिल किया जाता है. लाखों में से हजारों के ही सपने हर साल पूरे होते हैं. इस वैकेंसी के जरिए भारत सरकार के कई विभागों में नियुक्ति की जाती है. यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.

यूपीएससी की परीक्षा के तीन स्टेप्स

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के तीन स्टेप्स हैं. प्रिलीम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू. तीनों में फेज को पार करने वाले उम्मीदवारों का ही फाइनल सलेक्शन होता है. पिछले साल के नतीजे अप्रैल में जारी किए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस साल ही अप्रैल में ही जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया है वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

ये भी पढ़ें-CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, csirnet.nta.ac.in पर करें चेक

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: PM Modi के 'गिफ्ट' की सियासत! बिहार-पश्चिम बंगाल में रेवड़ियों का नया खेल? | BJP
Topics mentioned in this article