UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी वर्ष का संभावित परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की साइट से यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 
नई दिल्ली:

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी वर्ष का संभावित परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. यूपीएससी की परीक्षाएं मई महीने से शुरू होंगी. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ आईएफएस यानी (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) भी 26 मई को होगी. यूपीएससी की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं. 

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज! ऐसे करें चेक

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी. वहीं भारतीय वन सेना मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगी. आयोग ने रद्द होने वाली परीक्षाओं की भी तैयारी कर ली है. अगर यूपीएससी की कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 10 अगस्त, 198 अक्टूबर और 21 दिसंबर 2024 को रिजर्व तिथि को होगी. 

ITBP ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती का किया ऐलान, पांच जोन में होंगी भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू आज से शुरू

एनडीए और सीडीएस की परीक्षा

यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की पीटी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को ली जाएगी. सीआईएसएफ एसी एलडीसीई 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा. आईईएस, आईएसएस परीक्षा 21 जून को और यूपीएसीस एनडीए और सीडीएस परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?