UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 7 जुलाई को, एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स जारी 

UPSC ESIC Admit Card 2024:  यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग एडमिट कार्ड के साथ ही आयोग ने एग्जाम डे गाइडलाइन्स भी जारी किया है. इसके अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 7 जुलाई को
नई दिल्ली:

UPSC ESIC Nursing Officer 2024 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), रविवार, 7 जुलाई को यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग भर्ती का आयोजन कर रहा है. आयोग ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड के साथ ही आयोग ने एग्जाम डे गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. भर्ती परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा. 

Indian Navy Agniveer 2024: इंडियन नेवी अग्निवीर एडमिट कार्ड जारी, 9 जुलाई को होगी परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.  

UPSC CSE प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित, शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट डायरेक्ट लिंक से Download करें 

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2024 के जरिए नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 पदों को भरा जाएगा. परीक्षा 7 जुलाई 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High 

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2024 | How to download UPSC ESIC Nursing Officer 2024 Admit Card 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • ESIC नर्सिंग ऑफिसर 2024 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें और उस पर क्लिक करें

  • एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जमा करने होंगे

  • लॉगिन क्रेडेंशियल जमा करने पर, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • विवरण सत्यापित करें और पेज को सेव करें

  • पेज को डाउनलोड करें और भविष्य की ज़रूरतों के लिए उसका प्रिंट आउट लें

Featured Video Of The Day
असम : कॉलेज के छात्र ने नौ घंटे में किताब लिखकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Topics mentioned in this article