UPSC ईएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित, आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख भी बताई 

UPSC ESE Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC ESE Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ ही यूपीएससी ईएसई मेंस 2024 परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. 

UPSC ने निकाली भर्ती, 147 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 35 से 50 वाले व्यक्ति योग्य

यूपीएससी ईएसई मेन्स 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आयोग की साइट से डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी.

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

यूपीएससी ईएसई 2024 के माध्यम से, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए 5 रिक्तियों सहित कुल लगभग 167 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में होंगी. 

UPSC ने साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए मांगे आवेदन, सैलरी मिलेगी 1 लाख से ज्यादा, डिटेल यहां

यूपीएससी ईएसई प्रिलिम्स रिजल्ट कैसे चैक करें | How to download UPSC ESE Prelims Result 2024

  • यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
MUDA Scam: Karnataka CM Siddaramaiah और वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ FIR की ये है वजह