UPSC ESE Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (UPSC ESE) 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी ईएसई परीक्षा में बागपत जिले के विनीत जैन ने बाजी मारी है. विनीत जैन (0800507) की परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक आई है. वहीं दूसरे नंबर पर सुधांशु सिंह (1501519) और तीसरे नंबर पर सुबन कुमार मिश्र (0804238) हैं. जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. यूपीएससी ईएसई 2023 लिखित परीक्षा जून 2023 में और पर्सनल इंटरव्यू सितंबर-नवंबर 2023 में आयोजित किए गए थे. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्न सेवाओं या पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
यूपीएससी ईएसई 2023 फाइनल रिजल्ट में विभिन्न विषयों के तहत नियुक्ति के लिए 401 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इसमें सिविल इंजीनियरिंग के लिए 178, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 46, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 64 और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए 113 शामिल हैं. बता दें कि यूपीएससी ईएसई रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर चयनित उम्मीदवारों की मार्कशीट अपलोड करेगा.
BPSC 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट जारी, दो अभ्यर्थियों को किया बैन, जानें पूरा मामला
यूपीएससी ईएसई 2023 के टॉप 10 टॉपर्स (Top 10 Toppers of UPSC ESE 2023)
विनीत जैन
सुधांशु सिंह
सुबन कुमार मिश्र
अवंतिका राठौड़
प्रदीप कुमार
आदित्य प्रकाश शर्मा
देवेन्द्र साहू
अनंत यादव
सूर्यकान्त शर्मा
विजय दीक्षित
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के परिणाम अनंतिम रूप से लंबित रखे गए हैं, उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव तब तक प्राप्त नहीं होंगे जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्रतीक्षित उनके मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और उनकी अनंतिम स्थिति को स्पष्ट नहीं कर देता. नोटिस के मुताबिक इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति रिजल्ट जारी होने के 3 महीने तक वैध है. ऐसे में तय समय के भीतर दस्तावेज़ जमा करने में विफल रहे अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और आयोग इसपर आगे विचार नहीं करेगा.