UPSC ESE 2025 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2025 है. आवेदन की अंतिम तिथि के बीत जाने के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी. यूपीएससी ईएसई 2025 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 9 अक्टूबर को खुलेगी और 15 अक्टूबर 2025 को बंद होगी.
UPSC ESE 2025 : नोटिफिकेशन
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 232 पदों को भरा जाएगा. इसमें बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) के लिए 12 रिक्तियां शामिल हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित ट्रेड या स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिटेशन
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech - जानें सक्सेस स्टोरी
कितना देना होगा शुल्क
यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
कब होगी परीक्षा
यूपीएससी ईएसई 2025 परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाएगा. यह परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.