UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, 167 रिक्तियों के लिए ऐसे भरे फॉर्म 

UPSC Engineering Service Exam 2024: यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 167 पदों को भरा जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

UPSC Engineering Service Exam 2024: यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. संघ लोक सेवा आयोग 26 सितंबर को यूपीएससी ईएसई 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा सितंबर के पहले हफ्ते में यूपीएससी ईएसई 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 167 पदों को भरने के लिए यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है. 

UPSC Engineering Service Exam 2024: परीक्षा की तारीख

यूपीएससी ईएसई परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग के सिविल, मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच में भर्तियां की जाएंगी. 

UPSC Engineering Service Exam 2024: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

Coal India Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद, योग्यता समेत अन्य डिटेल 

UPSC Engineering Service Exam 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी ईएसई 2024 के आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए. एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है. 

UPSC Engineering Service Exam 2024: चयन प्रक्रिया 

यूपीएससी ईएसई 2023 भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में प्रश्न कन्वेंशनल टाइप के होंगे. 

SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, 113 अभ्यर्थियों के रिजल्ट होल्ड पे

UPSC Engineering Service Exam 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है. 

Advertisement

BSSC Recruitment 2023: 12वीं पास हैं तो बिहार में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आज ही करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for UPSC Engineering Services Exam 2024

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर 'One-Time Registration for UPSC Exams' लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं और अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें. 

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने अकाउंट में जाएं.

  • इसके बाद परीक्षा का चुनाव कर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Patna के Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor | City Centre