UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जल्द होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट देखें

UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई को दो पालियों में किया गया था, जिसका रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC CSE Prelims Result 2025: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जल्द होगा जारी
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE प्रीलिम्स) 2025 का परिणाम 14 जून के आसपास घोषित किए जाने की उम्मीद है. पिछले रुझानों के आधार पर सीएसई रिजल्ट 2025 आमतौर पर परीक्षा के लगभग दो सप्ताह बाद जारी किए जाते हैं. हालांकि आयोग द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट की सटीक तिथि और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक UPSC वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकेंगे.

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 (How To Check UPSC CSE Prelims Result 2025)

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • "यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.

  • योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ डाउनलोड करें.

यूपीएससी का नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल

यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा  लिए पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च किया है. इस साल उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफ़ॉर्म पर पहले पंजीकरण करना आवश्यक था. ओटीआर प्रोफ़ाइल को जीवन में केवल एक बार बनाने की आवश्यकता होती है और इसे पूरे वर्ष में कभी भी बनाया जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही ओटीआर प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करा लिया था, वे सीधे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.

सीएसई चयन प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में तीन प्रमुख चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग लेते हैं. मुख्य परीक्षा लिखित होते हैं, इसमें सफल होने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट देना होता है. 

Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article