UPSC CSE Interview Schedule 2021: सिविल सेवा इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, दिन और समय की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें

UPSC CSE Interview Schedule 2021: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपीएससी सीएसई के लिए 5 अप्रैल से इंटरव्यू होगा
नई दिल्ली:

UPSC CSE Interview Schedule 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग सिविल सर्विस के लिए 5 अप्रैल 2022 से इंटरव्यू का आयोजन करेगा. जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Mains Exam) उत्तीर्ण की है, वे यूपीएससी सीएसई का इंटरव्यू शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से चेक कर सकते हैं.

आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को जारी किया था और अब इसके लिए पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. आयोग 5 अप्रैल 2022 से इंटरव्यू का आयोजन करेगा, जो 26 मई तक जारी रहेगी. यूपीएससी सिविल सेवा पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन दो सत्र में करेगा. पहले सत्र में इंटरव्यू सुबह 9 बजे शुरू होगा और दूसरे सत्र में इंटरव्यू 1 बजे शुरू होगा. आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि इंटरव्यू टेस्ट की तिथि और समय में बदलाव के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

सिविस सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आयोग पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए ई-समन भेजेगा, जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in पर उपलब्ध होगा.   

यूपीएसई सीएसई इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें (Download UPSC CSE Interview Schedule 2021 Check Steps)

1.यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.

2.फिर 'सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 इंटरव्यू शेड्यूल' पर क्लिक करें.

3.आपको सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 इंटरव्यू शेड्यूल का पीडीएफ एक नई विंडो में खुलेगा.

4.भविष्य के संदर्भ के लिए UPSC CSE इंटरव्यू शेड्यूल 2021 को डाउनलोड करें और सहेज कर रखें.  

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article