UPSC CSE, IFS 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, शाम 6 बजे डिएक्टिव हो जाएगा लिंक

UPSC CSE, IFS 2025 Application: यूपीएससी परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय विदेशा सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. बस कुछ ही देर में आवेदन विंडो क्लोज हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CSE, IFS 2025: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और भारतीय विदेश सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

UPSC CSE 2025 Application Ends Today : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), आज यानी 21 फरवरी को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय विदेश सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in से अपने फॉर्म भर सकते हैं. बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है. यूपीएससी सीएसई, आईएफएस 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 22 से 28 फरवरी 2025 तक खुली रहेगा. 

UPSC CSE Prelims 2025 Direct link 

UPSC IFS Prelims 2025 Direct link 

यूपीएससी इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1129 पदों को भरेगा. इसमें यूपीएससी सीएसई यानी सिविल सेवा परीक्षा के 979 पद और यूपीएससी आईएफएस यानी भारतीय विदेश सेवा परीक्षा के 150 पद शामिल हैं. 

UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

UPSC CSE, IFS 2025: उम्र सीमा

यूपीएससी सीएसई, आईएफएस 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

UPSC CSE, IFS 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. 

UPSC CSE, IFS 2025: आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

Rajasthan CET Result 2025: राजस्थान सीईटी 12th लेवल परीक्षा के नतीजे घोषित, 9.17 लाख उम्मीदवार सफल

यूपीएससी सीएसई, आईएफएस 2025 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें |How to apply for UPSC CSE, IFS Prelims 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, CSE प्रीलिम्स 2025 या IFS प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

  • इसके बाद शैक्षणिक योग्यता सहित सभी जानकारियां दर्ज करें.

  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज अंतिम मौका, जल्दी करें, मौका शाम 6 बजे तक

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket
Topics mentioned in this article