UPSC सीएसई 2024 के लिए इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से, यूपीएससी की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार लेंगे भाग 

यूपीएससी सीएसई 2024 के लिए इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. इंटरव्यू का शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC सीएसई 2024 के लिए इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से
नई दिल्ली:

UPSC Civil Service Exams 2024 Interview Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 17 अप्रैल 2025 तक जारी रहेंगे. यूपीएससी इंटरव्यू 2024 दो पालियों में होगा. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में सफल 2,845 शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर, साक्षात्कार तिथियों और सत्र समय यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. पहली पाली के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से रिपोर्ट करना होगा, जबकि दोपहर सत्र के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1 बजे है.

UPPSC PCS सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमाया, कैसे बनाएं पंचर और वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है? जैसे सवालों में उलझें उम्मीदवार

आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू के लिए ई-समन पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार उन्हें यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीएससी ने यह साफ-साफ कहा कि इंटरव्यू की तिथियों या समय को पुनर्निर्धारित करने के अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा. जो उम्मीदवार निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) जमा करने में विफल रहे हैं, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और ई-समन पत्र जारी नहीं किए जाएंगे. 

AAI Recruitment 2024: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस भर्ती, 31 दिसंबर से पहले करें आवेदन, पोस्टिंग नई दिल्ली में

यूपीएससी इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ट्रेन फेयर भी देगा. यूपीएससी द्वितीय/स्लीपर श्रेणी के रेल किराए (मेल/एक्सप्रेस) तक यात्रा व्यय करेगा.आयोग की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मूल टिकट और पूर्ण टीए फॉर्म सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

UPSSSC में बंपर भर्ती, जूनियर असिस्टेंट के 2702 पद, Main Exam के लिए आवेदन आज से शुरू

Featured Video Of The Day
INS को बड़ी सौगात, Rajnath Singh की मौजूदगी में INS Udayagiriऔर Himgiri नेवी में Commissioned
Topics mentioned in this article