UPSC IAS Tips: इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार गलतियों से मिली सीख से इंसान को कामयाबी ही मिले, कुछ ऐसी ही कहानी है, यूपीएससी में असफल रहे कुणाल विरुलकर की. कुणाल ने यूपीएससी में 10 अटेम्प्ड लिए हैं. प्री परीक्षा में सफल रहे 6 बार मेन्स और 4 बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे हैं. इसके बावजूद यूपीएससी में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. कुणाल ने अपना दुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा किया है. कुणाल विरुलकर ने ट्विट किया, ''10 अटेम्प्ड, 6 मेन्स और 4 इंटरव्यू देने के बाद भी यूपीएससी में उनका चयन नहीं हो सका, न जानें किस्मत में क्या लिका है?''
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी? बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें
कुणाल की असफलता की कहानी यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सीख है. उनकी कहानी यह बताती है कि देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को बस यूं ही नहीं पास किया जा सकता, इसके लिए धैर्य, लगन के साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. कुणाल के इस ट्विट के बाद बहुत से उम्मीदवार उनके अनुभव और तैयारी के टिप्स मांगने लगे हैं. इस ट्विट के बाद कई आईएस और आईपीएस अधिकारी ने उन्हें हार न मानने की सलाह दी.
आईएएस ऑफिसर जितिन यादव ने कहा, कुणाल आप आत्मविश्वास से भरे हैं. आपके जीवन में यूपीएससी से भी बेहतर कुछ लिखा है. आपकी क्षमता बेजोड़ है. आपकी दृढ़ता का स्तर काफी ऊंचा है.
CLAT 2023 आंसर-की को आज इस समय तक दे सकते हैं चैलेंज, टाइम और प्रोसेस देखें
वहीं एक दूसरे आईपीएस अधिकारी ने लिखा, यूपीएससी पास करना या न करना काबिलियत का एकमात्रा पैमाना नहीं है. यूपीएससी क्लियर करने के बाद भी हमारे लिए हर बड़ा टॉस्क एक एग्जाम जैसा होता है, जहां हम फेल भी होते हैं लेकिन अपने लक्ष्य में लग जाते हैं. विश्वास करें कि यूपीएससी से बेहतर कुछ आपके भाग में है, शुभकामनाएं!