UPSC में असफल रहे कुणाल की कहानी वायरल, कैंडिडेट्स पूछे रहे यूपीएससी क्रैक करने के टिप्स

इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार गलतियों से मिली सीख से इंसान को कामयाबी ही मिले, कुछ ऐसी ही कहानी है, यूपीएससी में असफल रहे कुणाल विरुलकर की. कुणाल ने यूपीएससी में 10 अटेम्प्ड लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UPSC में असफल रहे कुणाल की कहानी वायरल, कैंडिडेट्स पूछे रहे यूपीएससी क्रैक करने के टिप्स
नई दिल्ली:

UPSC IAS Tips: इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार गलतियों से मिली सीख से इंसान को कामयाबी ही मिले, कुछ ऐसी ही कहानी है, यूपीएससी में असफल रहे कुणाल विरुलकर की. कुणाल ने यूपीएससी में 10 अटेम्प्ड लिए हैं. प्री परीक्षा में सफल रहे 6 बार मेन्स और 4 बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे हैं. इसके बावजूद यूपीएससी में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. कुणाल ने अपना दुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा किया है. कुणाल विरुलकर ने ट्विट किया, ''10 अटेम्प्ड, 6 मेन्स और 4 इंटरव्यू देने के बाद भी यूपीएससी में उनका चयन नहीं हो सका, न जानें किस्मत में क्या लिका है?''

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी?  बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें

कुणाल की असफलता की कहानी यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सीख है. उनकी कहानी यह बताती है कि देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को बस यूं ही नहीं पास किया जा सकता, इसके लिए धैर्य, लगन के साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. कुणाल के इस ट्विट के बाद बहुत से उम्मीदवार उनके अनुभव और तैयारी के टिप्स मांगने लगे हैं. इस ट्विट के बाद कई आईएस और आईपीएस अधिकारी ने उन्हें हार न मानने की सलाह दी. 

Bihar Board Exam 2023: आज जारी होगा बिहार बोर्ड की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड, Direct Link यहां

Advertisement

आईएएस ऑफिसर जितिन यादव ने कहा, कुणाल आप आत्मविश्वास से भरे हैं. आपके जीवन में यूपीएससी से भी बेहतर कुछ लिखा है. आपकी क्षमता बेजोड़ है. आपकी दृढ़ता का स्तर काफी ऊंचा है. 

Advertisement

CLAT 2023 आंसर-की को आज इस समय तक दे सकते हैं चैलेंज, टाइम और प्रोसेस देखें

वहीं एक दूसरे आईपीएस अधिकारी ने लिखा, यूपीएससी पास करना या न करना काबिलियत का एकमात्रा पैमाना नहीं है. यूपीएससी क्लियर करने के बाद भी हमारे लिए हर बड़ा टॉस्क एक एग्जाम जैसा होता है, जहां हम फेल भी होते हैं लेकिन अपने लक्ष्य में लग जाते हैं. विश्वास करें कि यूपीएससी से बेहतर कुछ आपके भाग में है, शुभकामनाएं!

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News
Topics mentioned in this article