UPSC CPF AC 2021 का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPSC CPF AC 2021: यूपीएससी ने सीएपीएफ (एसी) परीक्षा 2021 के लिए साक्षात्कार की तारीखें upsc.gov.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC CPF AC 2021: जारी अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए कुल 454 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

UPSC CPF AC 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) या सीएपीएफ परीक्षा 2021 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने सीएपीएफ इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराया है. व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार का योजन 31 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है और अंतिम तारीख 22 नवंबर तक संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069 में आयोजित किया जाना है. 

RPSC ATP Recruitment 2022: आरपीएससी असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट लिंक

जारी अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए कुल 454 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

UPSC CPF AC 2021: शेड्यूल डाउनलोड करके के लिए डायरेक्ट लिंक.

अधिसूचना में लिखा है, "चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों के ई-समन पत्र / साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों की समीक्षा जल्द ही आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर अपलोड की जाएगी". उम्मीदवारों को साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के समय अपने ई-समन पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा.

ECIL Jobs 2022: ईसीआईएल में ITI वालों के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

UPSC CPF AC 2021: महत्वपूर्ण जानकारी 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हाल में ली गई 2 समान फोटोग्राफ और सभी मूल दस्तावेज, उनकी एक प्रति के साथ, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, जाति / समुदाय प्रमाण पत्र आदि अपने साथ लेकर जाएं, ऐसा करने में विफल रहने पर पर उम्मीदवारों का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE