कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा 2021 की अधिसूचना 5 मई को जारी की जाएगी, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने परीक्षा कैलेंडर में इस बात की जानकारी दी है. परीक्षा के लिए पंजीकरण 5 मई से ही शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 25 मई तक खुली रहेगी. आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
आयु सीमा
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है.
पहले चरण में, कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे. कंप्यूटर आधारित टेस्ट में दो पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 250 अंक के लिए होगा. पर्सनालिटी टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा.
बता दें कि एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का आयोजन विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए किया जाता है- केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पद, रेलवे में सहायक संभागीय चिकित्सा अधिकारी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II.