UPSC CMS 2021: नोटिफिकेशन हुआ जारी, MBBS कर रहे उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

UPSC CMS 2021 के लिए शुरू हुए आवेदन. जारी किया गया नोटिफिकेशन. यहां पढ़ें डिटेल्स

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSC CMS 2021: आज से शुरू होंगे आवेदन , MBBS कर रहे उम्मीदवार भी भर सकते हैं फॉर्म
नई दिल्ली:

UPSC Combined Medical Services Examination: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन (CMS 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. UPSC ने आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर CMS 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  बता दें, आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई (शाम 6.00 बजे) समाप्त होगी. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

कब होगी परीक्षा

UPSC CMS 2021 ऑनलाइन मोड के माध्यम से 21 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा.

कौन कर सकते हैं आवेदन

UPSC CMS पदों के लिए अभ्यर्थी के पास MBBS की डिग्री होनी आवश्यक है. इस परीक्षा में MBBS के फाइनल ईयर छात्र भी शामिल हो सकते हैं.

ये है आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवार: 200 रुपये

SC, ST और दिव्यांग:  कोई फीस नहीं देनी होगी.

UPSC CMS 2021: कैसे करना आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'UPSC CMS 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर लें कहीं कोई गलती न हो.

स्टेप 5-  अब आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 200 का भुगतान करना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार  UPSC की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

Category-I

Junior Scale Posts in Central Health Service: 349
Category-II

Assistant Divisional Medical Officer in the Railways: 300

General Duty Medical Officer in New Delhi Municipal Council: 05

General duty Medical Officer Gr-II in East Delhi Municipal Corporation, North Delhi Municipal Corporation and South Delhi Municipal Corporation: 184

योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.  बता दें, आवेदकों को वैध और एक्टिव ई-मेल आईडी देनी होगी. ताकि UPSC उनसे संपर्क करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मोड का उपयोग कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article