UPSC CMS 2021: आवेदन की प्रक्रिया इस तरीख से होगी शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर 7 जुलाई, 2021 को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (CMS 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. इच्छुक उम्मीदवार UPSC CMS 2021 के लिए 7 जुलाई से 27 जुलाई 2021 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
UPSC CMS 2021: आवेदन की प्रक्रिया इस तरीख से होगी शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर 7 जुलाई, 2021 को कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (CMS 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है.

इच्छुक उम्मीदवार UPSC CMS 2021 के लिए 7 जुलाई से 27 जुलाई 2021 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CMS 2021: सिलेक्शन प्रोसेस

चयन के आधार पर किया जाएगा.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा - 500 मार्क्स की होगी परीक्षा

इंटरव्यू - 100 मार्क्स की होगी परीक्षा

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षण में दो पेपर शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 250 अंक होंगे. व्यक्तित्व परीक्षण कुल 100 अंकों का होगा.

आवेदन पत्र जमा करने के बाद, यूपीएससी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होने की स्थिति में इसे वापस लेने की अनुमति देगा.

पिछले साल, आयोग द्वारा कुल 559 भर्ती को नोटिफाइड किया गया था. साल 2019 में, कुल 962 रिक्तियों की घोषणा की गई थी.

शैक्षिक योग्यता

UPSC CMS पदों के लिए अभ्यर्थी के पास MBBS की डिग्री होनी आवश्यक है. इस परीक्षा में MBBS के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 साल से कम होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article