UPSC Civil Services Mains 2023 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से मुख्य परीक्षा का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Main 2023) का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2023 में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा पास की है.
UPSC CSE Main Exam 2023: शेड्यूल यहां देखें
यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर, 16 सितंबर, 17 सितंबर, 23 सितंबर और 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बता दें कि यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था. जबकि यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के नतीजे 12 जून को घोषित किए गए थे.
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती करेगा एक आयोग करेगा, शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मिली मंजूरी
यूपीएससी सीएसई मेन्स 2023 शेड्यूल
15 सितंबर को मार्निंग शिफ्ट में पेपर I (निबंध) और सेकेंड शिफ्ट में कोई पेपर नहीं है. 16 सितंबर को मार्निंग शिफ्ट में पेपर-II (सामान्य अध्ययन-I) और सेकेंड शिफ्ट में पेपर-III (सामान्य अध्ययन-II), 17 सिंतबर को पेपर-IV (सामान्य अध्ययन -III) और सेकेंड शिप्ट में पेपर-V (सामान्य अध्ययन-IV), 23 सितंबर को पेपर-ए (इंडियन लैंग्वेज) सेकेंड शिफ्ट में पेपर-बी (अंग्रेजी) और 24 सितंबर को मार्निंग शिफ्ट में पेपर-VI (वैक्लिपक विषय) और सेकेंड शिफ्ट में पेपर-VII (वैकल्पिक विषय पेपर-2) होगा.
Sarkari Naukri: जूनियर और सीनियर एग्जिक्यूटिव के 342 पद, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक