UPSC Civil Services Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जल्द ही यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 जारी किया जाएगा. हालांकि आयोग ने अभी तक सीएसई रिजल्ट 2024 की तारीख अनाउंस नहीं की है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे. यह संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि सीएसई मेंस क्वालिफाई कर चुके 2845 उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू 17 अप्रैल 2025 को खत्म हो चुका है. जारी होने के बाद यूपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के जरिए लगभग 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी.
UPSC सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024, IAS-IPS की नौकरी, ऐसे करें चेक
सीएसई मेंस क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 के बीच किया गया था. यह इंटरव्यू दो सत्र में लिया गया था-पहले सत्र सुबह 9 बजे वहीं दूसरा सत्र दोपहर 1 बजे था.
बता दें कि यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस मेंस परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम 9 दिसंबर, 2025 को घोषित किया गया था. सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे. प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था.
UPSC टॉपर टीना डाबी की 12वीं की मार्कशीट वायरल, पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में मिले पूरे सौ
यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check UPSC Civil Services Final Result 2024
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर चेक करने होंगे.
पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.