UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 1065 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, CSE 2024 परीक्षा का प्रारूप 

UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के दो प्रमुख चरण होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 1065 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Examination 2024: देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी यूपीएससी सीएसई 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते हफ्ते सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी एग्जामिनेशन (UPSC CSE 2024) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी सीएसई 2024 नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मौजूद है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा के माध्यम से लगभग 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित 40 रिक्तियां शामिल हैं. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू है, जो 5 मार्च 2024 तक चलेगी.  

UPSC CSE 2024: कौन कर सकता है अप्लाई 

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नाम आता है. इस परीक्षा के किसी भी स्ट्रीम में केवल बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट है. 

UPSC CSE 2024: मई में होगी परीक्षा

यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा के मुख्यतः दो चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है, इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं. यूपीएसई सीएसई प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होती है. दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का होता है. मुख्य परीक्षा में सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों का जवाब देना होता है. यह परीक्षा 2025 अंकों की होती है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट 275 अंकों के लिए होगा.

Advertisement

UPSC CSE 2024: परीक्षा का प्रारूप

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा है और इसमें 200 अंकों के दो पेपर (पेपर I और पेपर II) होते हैं. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी है. उत्तर गलत होने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा तय किए गए सामान्य अध्ययन पेपर II में न्यूनतम 33% अर्हता अंक होने चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं