UPSC CDS I 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित, 237 उम्मीदवार क्वालीफायड, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CDSE I Result 2024: यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 (UPSC CDS I final Result 2024) घोषित कर दिया है. सीडीएस I के लिए कुल 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CDS I 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित, 237 उम्मीदवार क्वालीफायड
नई दिल्ली:

UPSC CDS I Final Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 (UPSC CDS I final Result 2024) घोषित कर दिया है. यूपीएससी सीडीएस I के लिए कुल 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा में भाग लिया है, वे सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. सीडीएसई I 2024 रिजल्ट का पीडीएफ आयोग की साइट पर मौजूद है. UPSC CDS I Result 2024: डायरेक्ट लिंक

UPSC ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके चार उम्मीदवारों के आवेदन किए खारिज, लिस्ट जारी कर अपील करने की दी सलाह 

इंडियन मिलिट्री एकेडमिक (IMA), इंडियन नेवल एकेडमिक (INA) और एयर फोर्स एकेडमिक सहित विभिन्न डिफेंस कोर्सों के लिए कुल 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. लिस्ट के अनुसार, कुल 158 उम्मीदवार आईएमए के लिए, 44 आईएनए के लिए और 34 एयर फोर्स एकेडमिक के लिए क्वालीफायड हुए हैं. यूपीएससी ने इंडियन मिलिट्री एकेडमिक, इंडियन नेवल एकेडमिक और एयर फोर्स एकेडमिक में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 1954, 586 और 628 को क्वालीफायड घोषित किया है. अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों की संख्या सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित एसएसबी परीक्षा के बाद जारी की गई है. 

UKPSC उत्तराखंड में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ग्रुप सी के 614 पद, आवेदन कल से शुरू, Check Details

यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता सहित अपने सभी ओरिजनल प्रमाण पत्र को सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ अपनी पसंद के आर्मी हेडक्वाटर या नेवल हेडक्वाटर या एयर हेडक्वाटर को भेजने होंगे. यूपीएससी के अनुसार, सीडीएस I परीक्षा 2024 के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक (OTA) के फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के अंक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

OPSC OCS 2022: सिविल सेवा 2022 की मेरिट लिस्ट जारी, 683 उम्मीदवार चयनित

यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें ( How to check UPSC CDS I Final Result 2024)

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा.

  • यहां उम्मीदवार अपने नाम के साथ रोल नंबर भी देख सकते हैं. 

  • पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics