UPSC CAPF Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (ACs) या सीएपीएफ परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परिणाम मेरिट सूची की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के अंक परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है.
UPSC CAPF इंटरव्यू राउंड 28 मार्च से 26 मई तक दो पालियों में आयोजित की गई थी. नियुक्ति के लिए कुल 151 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जबकि 33 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है.
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) की भर्ती सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 171 पदों को भरने के लिए जारी किया है.
UPSC CMSE 2022: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
यूपीएससी सीएपीई फाइनल रिजल्ट 2023 को ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर ‘Whats New' सेक्शन के ‘Final Result: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2021' लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करने के साथ ही यूपीएससी सीएपीएफ फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब यूपीएससी सीएपीई रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.