UPSC CAPF AC Result 2024: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार PET और PST में लेंगे भाग 

UPSC CAPF AC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC CAPF AC Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए उपस्थित होना होगा. यूपीएससी सीएपीएफ एसी रिजल्ट 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.  जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे सभी मामलों में योग्य पाए जाएं. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय आदि से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे. UPSC CAPF Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

PET और PST में भाग लेंगे

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PETs) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा, जो आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है. 

सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी

Advertisement

506 पद भरे जाएंगे

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 506 पदों को भरा जाएगा, जिसमें बीएसएफ में 186 पद, सीआरपीएफ में 120 पद , सीआईएसएफ में 100, आईटीबीपी में 58 और एसएसबी में 42 पद शामिल हैं. 

Advertisement

यूपीएससी सीएपीएफ एसी रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें (How to Check UPSC CAPF Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर ‘व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘Written Result: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2024' लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब रिजल्ट में कंट्रोल एफ टाइम करके उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम प्रिंट करें.

CRPF कांस्टेबल के 9212 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी करें, सैलरी मिलेगी 69,000 रुपये

Featured Video Of The Day
Mumbai Weather Update: भारी Rain से मुंबई बेहाल, Local Trains के लगे ब्रेक तो कई Flights डायवर्ट
Topics mentioned in this article