UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, एक घंटे बाद क्लोज हो जाएगी विंडो

UPSC CSE 2025 Exam: यूपीएससी द्वारा हर साल सीएसई यानी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए छह अटेम्प्ट मिलते हैं, वहीं ओबीसी को नौ और एससी,एसटी के लिए अटेम्प्ट की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UPSC एस्पिरेंट्स के लिए बढ़ी खबर, सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

UPSC CSE 2025 Registration Extended Last Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने का आज, यानी 21 फरवरी आखिरी दिन है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2025 प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE 2025 Prelims Exam) के लिए आज शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सीएसई 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा. मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

UPSC CSE Prelims 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

इससे पहले यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी थी जिसे पहले 18 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया था. इसके बाद आयोग ने फिर से नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन तारीख को 21 फरवरी तक के लिए बढ़ाया था.

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल जरूरी

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग की साइट पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है. ओटीआर प्रोफाइल लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है और जिन्होंने प्रोफाइल बनाई है वे सीधे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन फॉर्म में सुधार कल से

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन के बीत जाने के बाद आवेदन सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी. इस संबंध में आयोग ने कहा कि उम्मीदवार आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से सात दिनों तक यानी 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

Advertisement

25 मई को होगी परीक्षा

यूपीएससी सीएसई 2025 के माध्यम से विभिन्न सेवाओं में लगभग 979 पदों को भरा जाना है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा.

Advertisement

UPSC CMS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, डॉक्टरों के लिए 705 पदों पर भर्ती, 32 वर्ष से कम उम्र, अन्य डिटेल

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता क्या है? (Eligibility for Civil Services Exam)

यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.हालांकि जिन उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.अगर उम्मीदवार सीएसई चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट में पहुंचता है तो उसे यह साबित करना होगा कि उन्होंने योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है.

मेडिकल, डेंटल, वेटिनरी साइंस या किसी अन्य व्यावसायिक योग्यता वाले उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी यूपीएससी सीएसई 2025 परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय डिग्री प्रमाण पत्र और इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

सिविल सेवा परीक्षा के लिए कितनी उम्र चाहिए? (Age Limit for Civil Services Exam)

1 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट एग्जाम डेटशीट, डायरेक्ट लिंक

कितना देना होगा शुल्क (CSE 2025 Fee)

यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं  महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

कितने अटेम्प्ट दे सकते हैं? (CSE Attempts)

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, यूपीएससी सीएसई की परीक्षा छह बार दे सकते हैं. वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार नौ बार परीक्षा दे सकते हैं. एससी या एसटी उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं (No limit) है. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्या है? (What is the UPSC Civil Services Exam)

सीएसई का फुल फॉर्म सिविल सेवा परीक्षा होता है. इस परीक्षा का आयोजन हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलता है. यूपीएससी सीएसई के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: अपने आवास के बाहर लोगों से मिलने पहुंची CM, College Teacher से हुई खास मुलाकात