UPSC की फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवेदन शुरू, अल्पसंख्यकों और महिला उम्मीदवार ही कर सकते हैं अप्लाई

JMI UPSC 2024 Free Coaching: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन शुरू कर दी है. इस कोचिंग का लाभ अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग ही उठा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JMI UPSC CSE 2024 Free Coaching Application: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में पास हो आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. देश के जानी-मानी यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन शुरू कर दी है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जेएमआई की यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

JMI UPSC 2024 Free Coaching: कौन कर सकते हैं अप्लाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की यूपीएससी सीएसई फ्री कोचिंग का लाभ अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग ही उठा सकते हैं. अन्य किसी भी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवार को जेएमआई के इस कोचिंग का लाभ नहीं मिलेगा. बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

JMI UPSC 2024 Free Coaching: 1 जून को होगी परीक्षा

जामिया की मुफ्त आवासीय कोचिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बैंगलोर और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

JMI UPSC 2024 Free Coaching: एग्जाम पैटर्न

जेएमआई यूपीएससी फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर निबंध पर होगा. पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में होगा. वहीं दूसरा पेपर भी हिंदी, अंग्रेजी या उर्दू भाषा में होगा.

Advertisement

UPSC ने डिग्री वाले युवाओं के लिए निकाली भर्ती, 323 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Featured Video Of The Day
BJP On Rahul Gandhi Speech | 'अंकल सोरोस' का एजेंडा आगे बढ़ा रहे राहुल गांधी : BJP का निशाना
Topics mentioned in this article