UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 : यूपी में सरकारी नौकरी पाने का मौका, आवेदन के लिए बचे हैं केवल दो दिन 

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ये भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है, जो दो दिन बाद यानी 17 फरवरी को समाप्त हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी
नई दिल्ली:

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के दो बड़े विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स (पुरुष) के कुल 558 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ये भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आयोग ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है, जो दो दिन बाद यानी 17 फरवरी को समाप्त हो रही है. अगर आपने भी नर्सिंग में डिप्लोमा किया है तो इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) : 558 पद

योग्यता (Qualification)

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से साइन विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही बारहवीं की परीक्षा पास हो और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ में डिप्लोमा किया हो या फिर नर्सिंग में बीएससी की डिग्री प्राप्त हो. बीएससी नर्सिंग डिग्री के साथ उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश नर्स एंड मिडवाइफ काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो या साइकाइट्री के रूप में रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र के साथ उत्तर प्रदेश नर्स एंड मिडवाइफ काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो.

सैलरी (Salary)

44900 रुपये से 1.42, 400 रुपये (लेवल-7)

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 40 होना चाहिए.

चयन (Selection)

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया​ (Application Process)

यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाएं. यहां नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. खुलने वाले वेबपेज पर स्टाफ नर्स परीक्षा के व्यू एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार नोटिफकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के साथ-साथ उम्र की जानकारी लें. अप्लाई बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 17 फरवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा होने की तिथिः 21 फरवरी 2022

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article