UPPSC Exam 2023: यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा तारीख का ऐलान, फुल शेड्यूल यहां देखें

UPPSC RO ARO 2023 Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रीव्यू ऑफिसर (RO), असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर (ARO) भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPPSC Exam 2023: यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा तारीख का ऐलान
नई दिल्ली:

UPPSC RO ARO 2023 recruitment exam date: यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रीव्यू ऑफिसर (RO), असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर (ARO) भर्ती परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 रविवार, 11 फरवरी को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने यूपी की इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

400 से ज्यादा पद

यूपीपीएससी इस भर्ती 2023 परीक्षा के जरिए रीव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा. आयोग रीव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर के कुल 411 रिक्त पदों को भरेगा.

आरओ/ एआरओ का एग्जाम पैटर्न

यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट. प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा पेपर हिंदी का. जनरल स्टडीज पेपर में 140 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. जबकि दूसरा पेपर यानी हिंदी का पेपर 60 अंकों के लिए होगा. 

Advertisement

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू

यूपीपीएससी भर्ती एग्जाम शेड्यूल ऐसे डाउनलोड करें 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article