UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

UP PCS Bharti 2025: यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 20 फरवरी से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक उत्तर प्रदेश लोक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आज शाम से एक्टिव कर दिया गया है. इस भर्ती परीक्षा को पास करके SDM और DSP बना जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UPPSC PCS भर्ती के लिए आवेदन आज शाम से शुरू होंगे
नई दिल्ली:

UP PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2025 (PCS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने यूपी पीसीएस के लिए 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो पिछले साल पीसीएस भर्ती से कम है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज शाम तक आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए 21 साल से 40 साल तक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएस पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होगी. UP PCS 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

UP PCS 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान भी 24 मार्च 2025 करना होगा. यूपी पीसीएस आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है. 

रेलवे बंपर भर्ती, RRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी

UP PCS 2025: अक्टूबर में होगी परीक्षा

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 2025 कैलेंडर के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन इस साल 12 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों के लिए मुख्य परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

UP PCS 2025: आयु सीमा

यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

Sarkari Naukri: इस राज्य ने नर्सिंग अधिकारी पद पर निकाली बंपर भर्ती,  2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन इस तारीख से

Advertisement

UP PCS 2025: आवेदन शुल्क

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 के लिए जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 125 रुपये और अनुसूचित जाति (एसटी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 65 रुपये देने होंगे. वहीं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को मात्र 25 रुपये और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को 40 रुपये.

Advertisement

UP PCS 2025: प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

यूपी पीसीएस 2025 प्रीलिम्स पेपर कुल 200 अंकों के लिए होगा, जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव और 150 मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन होंगे. पीसीएस 2025 प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं. पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे 11.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. यह परीक्षा दो घंटे चलेगी. 

UP PCS 2025: प्रीलिम्स पास करने के लिए 33% अंक जरूरी

यूपी पीएससी 2025 अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 2 क्वालीफाइंग नेचर का होगा और इसे पास करने के लिए 33% अंकों की जरूरत होगी. हालांकि उम्मीदवारों को दोनों प्रारंभिक पेपरों के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों की योग्यता UPPSC PCS 2025 प्रारंभिक पेपर 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी.

UP PCS 2025: डीएसपी और एसडीएम बनने का मौका

यूपी पीसीएस भर्ती के जरिए एसडीएम, डीएसपी बनने का मौका मिलता है. इसके साथ ही योग्य उम्मीदवारों को सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर नियुक्तियां होती हैं.

यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती 2025

आयोग ने यूपी पीसीएस परीक्षा के साथ ही सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा (UPPSC ACF RFO) भर्ती के लिए भी वैकेंसी निकाली है. सहायक वन संरक्षक पद के लिए 10 पद है. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Religious Conversion: Beawar धर्मांतरण कांड में नाबालिग की आपबीती आपको डरा देगी! | NDTV