UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. जो उम्मीदवार कंबाइंड स्टेट/ सीनियर सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जामिनेशन-2024 में भाग लेना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 220 रिक्तियों को भरना है. UPPSC PCS एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले उम्मीदवारों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया
आयोग द्वारा यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन रविवार, 22 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली थी.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024)
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.