UP PCS Mains Exam 2024: यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 947 पदों होंगी भर्तियां

UP PCS Mains Exam: यूपी मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्री परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Mains Exam Application Form: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस (PCS) मेंस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है, तो आप अब मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए कुल 947 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आप यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.in पर जाकर इस प्रक्रिया से जुड़े सभी अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

इतने उम्मीदवार प्री परीक्षा में हुए पास

पीसीएस प्री 2024 परीक्षा में कुल 15066 अभ्यर्थी पास हुए थे. इन सभी अभ्यर्थियों को अब 24 मार्च 2025 तक यूपीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरने का अवसर मिलेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं, और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर उसे डाक या पर्सनली आयोग के कार्यालय में 1 अप्रैल 2025 तक जमा करना होगा. इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करना जरूरी है, ताकि आपका आवेदन स्वीकार किया जा सके.

आवेदन के साथ कौन से दस्तावेज़ लगाएं?

आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे. जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट.  ये दस्तावेज़ अभ्यर्थियों को अपनी स्व-प्रमाणित (self-attested) कॉपी के रूप में जमा करनी होंगी. ध्यान रखें कि ये डॉक्यूमेंट्स सही और अच्छे तरीके से जमा करें किसी भी तरह  ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

Advertisement

UP PSC मेंस परीक्षा 2024 का शेड्यूल

यूपीपीएससी पीसीएस 2024 के मेंस परीक्षा की तिथि 29 जून 2025 निर्धारित की गई है. हालांकि, यदि इसमें कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी. यह परीक्षा यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों में एसडीएम, डीएसपी, सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट समेत कई पदों के लिए आयोजित की जाएगी. मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो अंतिम चयन के लिए जरूरी होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Women's Day: ये हैं इंडिया की टॉप 10 पावरफुल महिला IAS-IPS अफसर, जिन्होंने बनाई योग्यता से अपनी पहचान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा