UPPSC PCS Mains 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक और आवेदन का तरीका जानें

UPPSC PCS Mains 2022: यूपीपीएससी ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया हैं. उम्मीदवार 31 अगस्त 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPPSC PCS Mains 2022: योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लाई कर सकते हैं.

UPPSC PCS Mains 2022 application form: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 (Combined State/ Upper Subordinate Service (Main) Exam 2022) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की सिविधा 25 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी. यूपीपीएससी मेंस एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते हैं और अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक के लिए पूरा पढ़ें. 

ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में निकली भर्ती, 9 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम 2022 रविवार 12 जून को आयोजित की गई थी. नतीजे 27 जुलाई को घोषित किए गए थे.

यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा के लिए 3.29 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए. इनमें से 5964 उम्मीदवारों ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए क्वालीफाई किया है. परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

Delhi Police SI Recruitment 2022: SSC ने निकाली 4300 सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी, ग्रेजुएट हैं तो करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके मुख्य परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा और तीन विकल्पों (लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज) में से परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा.

यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स 2022 के लिए आवेदन कैसे करें:

  1. यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर, “FILL ONLINE DETAILS FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2022” लिंक पर क्लिक करें.
  3. पर्सनल डिटेल का उपयोग करके लॉगिन करें
  4. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें
  5. फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

NLC India Recruitment 2022: आज ही Apprentice के 481 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, डिटेल यहां देखें

CWG 2022: पीवी सिंधु बादशाहत बरकरा, बर्मिंघम में जीता गोल्ड

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़