UPPSC PCS Main 2021 Postponed : कोविड-19 के कारण यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित, नई डेट के लिए यहां पढ़ें

UPPSC PCS Main 2021 Postponed : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कोरोना महामारी के कारण पीसीएस मेन 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की नई तिथि जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Main 2021 Postponed : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Main 2021) स्थगित कर दी है. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यह कदम उठाया है. आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तिथि के बारे में बताया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब इस परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 27 मार्च 2022 के बीच करेगा. परीक्षा के स्थगित होने और नई तिथि की जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in देखें. 

बता दें कि पहले यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Main 2021) का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच होने वाला था. पिछली तारीखों को रद्द करते हुए आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा की नई तिथि जारी की है. आयोग ने परीक्षा की नई तिथि की घोषणा इस संभावना के आधार पर की है कि तब तक यानि मार्च महीने तक COVID की स्थिति में थोड़ा सुधार हो जाए. 
ध्यान दें कि उम्मीदवारों को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा ऑफलाइन देनी होगी.यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Main 2021) वे उम्मीदवार देंगे जिन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास की है. यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1,500 से अधिक केंद्रों पर लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने दी थी. पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट 1 नवंबर 2021 को जारी किया गया था. 

ध्यान में रखने वाली बात 
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Main 2021) में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड प्रमुख दस्तावेज है, इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इसे रखना न भूलें. एडमिट कार्ड नहीं होने पर उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सकेंगे. परीक्षा वाले दिन के लिए दिशानिर्देश और COVID प्रोटोकॉल की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी.
देश में करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही है. छात्रों ने सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. सीजीएल की मेन परीक्षा का आयोजन 28 और 29 जनवरी के बीच होना है.  

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter