UPPSC RO/ ARO परीक्षा 2023 को लेकर आवश्यक सूचना जारी, दो परीक्षा केंद्रों के बदले पते, उम्मीदवारों को दी हिदायत

UPPSC RO ARO Exam date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इस सूचना में आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचने की भी हिदायत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPPSC RO ARO Exam समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर आवश्यक सूचना जारी
नई दिल्ली:

UPPSC RO/ ARO Exam date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक आवश्यक सूचना जारी की है. आयोग ने यह सूचना यूपीपीएससी परीक्षा के संबंध में जारी की है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति में कहा कि 11 फरवरी को आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (UPPSC RO/ ARO Exam ) के संबंध में गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जनपद के एक परीक्षा केंद्र के पते में और सुल्तानपुर जनपद के एक परीक्षा केंद्र के नाम में आंशिक संशोधन किया है. 

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन 

जिन दो परीक्षा केंद्रों के नाम में संशोधन हुए हैं, वे परीक्षा केंद्र गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जनपद और सुल्तानपुर जनपद में आते हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले उपस्थित होना अनिवार्य है. 

IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है 

इन दो जनपदों के परीक्षा केंद्र बदलें

जनपद गौतमबुद्ध नगर

रोल नंबर 0492042 से 0540256 उम्मीदवारों का जनपद गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में  परीक्षा उपकेंद्र कोड-27038 राजकीय इंटर कॉलेज, पता-यू-1, सेक्टर-12, प्लाट नंबर-4, टेक जोन-4, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में परीक्षा केंद्र था, अब इन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है. इन उम्मीदवारों को परीक्षा उपकेंद्र कोड-27/038, राजकीय इंटर कॉलेज, पता-ब्लॉक-यू, सेक्टर-12, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) कर दिया गया है. 

MP राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की तारीख को बढ़ाने को लेकर सड़कों पर उतरें कैंडिडेट्स, कड़ाके की ठंड में आसमान के नीचे बिताई रात

जनपद सुल्तानपुर

वहीं जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर 0873319 से 0895467 है, जिनका सुल्तानपुर जनपद में परीक्षा उपकेंद्र कोड-69/ 046 धनवा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर था, उसे बदल दिया गया है. अब इन उम्मीदवारों को परीक्षा उपकेंद्र कोड-69/ 046, धर्मा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर में जाना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया