UPPSC की परीक्षा में चार सेट में तैयार होंगे प्रश्न पत्र, यूपी विधानसभा में आज पेश होगा बिल, Paper Leak पर लगेगी लगाम

राज्य सरकार आयोग की भर्ती परीक्षाओं को चौतरफा सुरक्षित बनाने के लिए विधानमंडल के मानसून सत्र में ये विधेयक पेश होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPPSC exam paper leak
नई दिल्ली:

UPPSC Exam Paper Leak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक की समस्या से निपटने के लिए चार सेट में पेपर तैयार करेगा.  किसी  भी तरह की  गड़बड़ी के लिए अब प्रकाशक ही जिम्मेदार होगा. राज्य सरकार आयोग की भर्ती परीक्षाओं को चौतरफा सुरक्षित बनाने के लिए विधानमंडल के मानसून सत्र में ये विधेयक पेश होगा. यूपी सरकार विधानसभा में लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का अधिनियम) (संशोधन) विधेयक - 2025 लेकर आ रही है. इसका  अध्यादेश कैबिनेट ने 22 जुलाई को पारित किया था.प्रदेश सरकार ने यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने के लिए चार सेट में प्रश्नपत्र बनवाए जाएंगे. 

 प्रश्नपत्रों को चार विशेषज्ञों से अलग-अलग तैयार कराया जाएगा

अब तक प्रश्नपत्र तीन सेट में तैयार होते हैं. आयोग की ओर से अब अब अलग-अलग रंग के लिफाफों में गोपनीय कोड के साथ प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा. आयोग के अधिनियम 1985 की धारा 10 की उपधारा एक, तीन, चार व पांच में संशोधन किया गया है. उपधारा एक में तीन सेटों में प्रश्नपत्र तैयार किए जाने की व्यवस्था है. इसे चार सेट में बनवाने की व्यवस्था लागू की जाएगी. प्रश्नपत्रों को चार विशेषज्ञों से अलग-अलग तैयार कराया जाएगा.

उपधारा तीन में पेपर सेट करने वाले विशेषज्ञों से प्राप्त प्रश्नपत्रों को मुहरबंद लिफाफे में उनसे रसीद लेकर दिए जाने की व्यवस्था है. नई व्यवस्था में अब पेपर सेट करने वालों से चार सेट में इसे बनवाया जाएगा. उपधारा तीन में ही तीन पेपर सेट करने वालों से सीलबंद लिफाफे में रसीद लेकर जांच करने वालों को देने की व्यवस्था है. अब चार सेट में रसीद लेकर छापने के लिए दिया जाएगा. उपधारा चार में जांच करने वाला तीनों प्रश्नपत्रों का परीक्षण करेगा और उन्हें अलग-अलग रखेगा व अपनी मुहर लगाएगा. इस पर पहचान का कोई चिह्न नहीं लगाएगा. इसे परीक्षा नियंत्रक या उसकी ओर से नामित व्यक्ति को रसीद लेकर देगा. इसे अब चार सेटों में दिया जाएगा. 

Advertisement

किसी भी गड़बड़ी के लिए मुद्रक ही होगा जिम्मेदार 

उपधारा पांच में मौजूदा व्यवस्था के अनुसार परीक्षा नियंत्रक किसी विषय के किसी भी एक प्रश्नपत्र को मुहरबंद लिफाफे को बिना खोले चुनेगा और उसे छापने के लिए भेजेगा. इसे छापने वाला ही इसका प्रूफ भी पढ़ाएगा. परीक्षा नियंत्रक की ओर से दी गई सूचना के अनुसार मुद्रक सभी परीक्षा केंद्रों पर मुहरबंद पैकेट में भेजेगा. परीक्षा नियंत्रण की ओर से दी गई सूचना के अनुसार अलग-अलग रंगों में गोपनीय कोड के साथ इसे भेजा जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए मुद्रक ही जिम्मेदार होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-आपका बच्चा Day Care में है? इन 5 बातों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे! जानिए डे केयर के खोलने के क्या है मानक

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: बैरिकेड से क्यों कूदे Akhilesh Yadav | SIR | Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar