UPJEE Polytechnic 2025: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 10 मई तक करें अप्लाई

UP Polytechnic 2025 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक और पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPJEE Polytechnic 2025 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक और पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें उनके पास एक और मौका है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.

जिन्होंने आवेदन कर लिया है वे एप्लीकेशन फॉर्म 8 मई से 11 से 2025 सुधार सकते हैं. यह परीक्षा 20 से 28 से बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 14 मई को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट 10 जून 2025 को परिणाम घोषित किया जाएगा. 

कौन कर सकता है अप्लाई

यूपी पॉलिटेक्निक (JEECUP) परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल) या 10+2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की है.

एप्लीकेशन फॉर्म

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए प्रति ग्रुप 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति ग्रुप शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें-BOB Peon Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए निकली इस बैंक में बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Featured Video Of The Day
Houthis Attack On Israel के बाद Iran Reveals New Ballistic Missile | America-Israel को खुली चेतावनी?