UPCATET 2023: यूपीकैटेट परीक्षा के परिणाम घोषित, 20 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

UPCATET 2023: आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को यूपीकैटेट 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया. उम्मीदवार इसे आधाकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
UPCATET 2023: यूपीकैटेट परीक्षा के परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

UPCATET 2023: आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को यूपीकैटेट 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET 2023) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upcatetexam.net या upcatet.org पर जारी कर दिए गए हैं. यूपीकैटेट 2023 रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को 6 डिजिट यूजर आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के परिणामों की घोषणा की गई है. यूपीकैटेट में स्नातक में आदित्य सिंह, मास्टर्स में आंकाक्षा और पीएचडी कोर्सों में राहुल ने सर्वोच्च स्थान पाया है.  

 UPCATET result 2023 download link

Sarkari Naukri 2023: आरपीएससी एटीपी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा इसी महीने, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

यूपीकैटेट रिजल्ट में कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को यूपीसीएटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2023 में भाग लेना होगा. यूपीसीएटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2023 दो राउंड में होगी. पहले राउंड की काउंसलिंग ऑनलाइन जबकि सेकेंड राउंड की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. यूपीसीएटीईटी की काउंसलिंग 20 जून से प्रारंभ होगी. 

महाराष्ट्र बीएससी नर्सिंग सीईटी का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 11 जून को, ऐसे करें डाउनलोड 

यूपीकैटेट 2023 परीक्षा का आयोजन 30 और 31 मई, 2023 को किया गया था. यह परीक्षा  विभिन्न यूजी, मास्टर, पीएचडी और एमबीए प्रोग्राम के लिए आयोजित की गई थी.

Advertisement

JSSC JE Registration: आयोग ने जेई रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फिर किया बदलाव, शुल्क भुगतान के साथ फॉर्म करेक्शन की डेट भी चेंज

Advertisement

यूपीकैटेट 2023 का रिजल्ट कैसे करें चेक | How to download UPCATET 2023 Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upcatetexam.net पर जाएं.
  • होमपेज पर यूपीसीएटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: हिंसाग्रस्त इलाके में सोमवार को पसरा सन्नाटा, घरों के ताला लगाकर भागे लोग |UP News
Topics mentioned in this article