UP Police Typing Test List: SI, ASI, भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का रिजल्ट घोषित; जानें आगे की प्रोसेस

UP Police Typing Test List: इस लिस्ट में कुल 4928 उम्मीदवारों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर है. अब इन कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Police Typing Test List: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की लिस्ट जारी की है.

UP Police Typing Test List: उत्तर प्रदेश पुलिस की SI, ASI पद के लिए हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 4928 उम्मीदवारों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर है. अब इन कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा. लिस्ट को देखने के लिए, उम्मीदवारों को सिर्फ वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर अधिसूचना को क्लिक करना होगा.

 

टाइपिंग टेस्ट परीक्षा अगस्त के दूसरे हफ्ते में | UP Police Typing Test Date

कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते तक किया जाएगा. वहीं ASI कॉन्फिडेंशियल पदों के उम्मीदवारों को कंप्यूटर टेस्ट के बाद स्टेनोग्राफी टेस्ट भी देना होगा. इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 295 पद, सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के 32 पद, सब इंस्पेक्टर क्लर्क के 624 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क विजिलेंस) के 20 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 358 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए ने 4 और 5 दिसंबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. परीक्षा में कुल 8830 उम्मीदवार पास हुए थे, जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

 

लिस्ट देखने की पूरी प्रोसेस

1. उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
2. उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट है
3. क्लिक करने पर लिस्ट आपके सामने आ जाएगा. 
4. सभी को इसकी एक प्रति केवल अपने संदर्भ के लिए रखनी चाहिए.
5. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही रिपोर्ट करने आदि की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा.
6. ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.

यहां हम आपको ये भी बता दें कि लिखित परीक्षा के बाद कुल वैकेंसी से 2.5 गुना कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी राउंड शॉर्टलिस्ट किया गया था. कैंडिडेट नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Advertisement

UP Police SI ASI Result 2022 For DV PST Round Direct Link

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article