UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, अक्टूबर की इस तारीख तक संभव

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 इसी महीने यानी अक्टूबर के अंत तक जारी होंगे. तारीख की बात करें तो रिजल्ट दिवाली से पहले-पहले जारी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू
नई दिल्ली:

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 इसी महीने यानी अक्टूबर के अंत तक जारी होंगे. तारीख की बात करें तो रिजल्ट दिवाली से पहले-पहले जारी किए जा सकते हैं. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 तारीख का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी होंगे.  नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त महीने में किया गया था. परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त, 30 और 31 अगस्त 2024 कोदो चरणों में आयोजित की गई थी. पेपर दो शिफ्ट में हुई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक. परीक्षा का आयोजन 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to check UP Police Constable result 2024)

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को खोलें.
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • सबमिट करें और अगले पेज पर अपना रिजल्ट देखें.
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब