UP Police Constable answer key 2024: 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी, अगले तीन दिन तक जारी होगा आंसर-की

UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 अगस्त को आयोजित परीक्षाओं के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है. अभ्यर्थी यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Police Constable answer key 2024: 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी
नई दिल्ली:

UP Police Recruitment Exam 2024 Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दिया है. यह आंसर-की 23 अगस्त की दो शिफ्ट में हुई परीक्षा के जारी हुआ है.परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे 15 सितंबर दोपहर 12 बजे तक के बीच प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.किसी अन्य प्रारूप जैसे कि रजिस्ट्री, ई-मेल, डाक आदि में प्राप्त आपत्तियों पर बोर्ड द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा. 

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024, मार्किंग स्कीम और जनरल के साथ रिजर्व कैटेगरी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की रिलीज शेड्यूल के मुताबिक 24 अगस्त 2024 को आयोजित परीक्षा की आंसर-की 12 सितंबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 16 सितंबर दोपहर 12 बजे क अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. वहीं 25 अगस्त की परीक्षा के लिए आंसर-की 13 सितंबर को जिसपर 17 सितंबर दोपहर 12 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. बोर्ड 30 अगस्त को आयोजित परीक्षा के लिए आंसर-की 14 सितंबर को जारी करेगी. आंसर-की के खिलाफ 18 सितंबर दोपहर  12 बजे तक आपत्ति उठाई जा सकेगी. 31 अगस्त को आयोजित परीक्षा के लिए आंसर-की 15 सितंबर को जारी की जाएगी. इसपर आपत्ति 19 सितंबर दोपहर 12 बजे तक उठाई जा सकेगी. 

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की कैसे डाउनलोड करें (How to download Constable answer key 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, नोटिस टैब पर जाएं

  • उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड करें.

  • यदि कोई सुझाव हो तो सबमिट करें.

HPCL Recruitment 2024: मंथली सैलरी 7 लाख से ऊपर, एचपीसीएल ने इंजीनियर सहति कई पदों पर निकाली भर्ती

पांच दिनों तक चली थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर पांच दिनों तक चली थी. सरकारी स्कूलों में आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से 60,200 से अधिक पदों के लिए 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल बंपर भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की कगई थी, जिसे प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण रद्द कर दिया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60,000 से अधिक पदों को भरा जाना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohit Sharma IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर, Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article