UP Police Constable Admit Card 2024 Released: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा जारी है, यह भर्ती परीक्षा कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए हो रही है. ताजा अपडेट है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPRPB) ने 30 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें ( How to download UP Police Constable admit card 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. होमपेज पर कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें. ऐसा करते ही यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और इसे भविष्य के लिए सहेंजे.
परीक्षा रोज सुबह 10 बजे से
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो रही है. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है, जो 31 अगस्त तक चलेगी.
कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पद
यूपी पुलिस भर्ती 2024 अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के कुल 60, 244 पदों को भरा जाना है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्य में कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए हैं. ताकि पेपर लीक या उम्मीदवारों की डुप्लीकेसी न हो सके. पुलिस भर्ती के लिए राज्यभर में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं , जहां उम्मीदवारों पर सीसीटीवी से निगरानी हो रही है.
कांस्टेबल भर्ती के कई चरण
यूपीपीबीपीबी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर करेगा. परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.