UP Police Bharti 2023: यूपी में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में सिपाहियों की बंपर भर्ती होनी है. योगी सरकार ने हाल में राज्य में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UP Police Bharti 2023: यूपी में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

UP Police Recruitment 2023 Registration: योगी सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की अधिसूचना जारी की थी. लेटेस्ट अपडेट में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर से शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी हैं. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSSSC PET Result 2023: जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए हुई पीईटी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

UP Police: आवेदन की अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है. शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है. 

UP Police: 60 हजार से अधिक भर्तियां 

यूपीपीआरपीबी इस भर्ती अभियान के जरिए सिपाही के कुल 60,244 पदों को भरेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है. कुल 60,244 पदों में से 24,102 रिक्तियां सामान्य वर्ग के लिए, 6,024 ईडब्ल्यूएस के लिए, 16,264 ओबीसी के लिए, 12,650 एससी के लिए और 1,204 एसटी उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं इनमें 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, मतलब 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जानी जाएगी.

UP Police: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई, 2023 को 18 वर्ष और 20 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए.

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के रिजल्ट जारी, काउंसलिंग शेड्यूल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

Advertisement

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for UP Police Constable Recruitment 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर भर्ती या करियर अवसर टैब पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण करने के लिए, पूछे गए सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण आदि भरें और लॉगिन विवरण तैयार करें.

  • इसके बाद निर्धारित साइज में दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें.

UPSSSC Forest Guard 2022: यूपी फॉरेस्ट गार्ड मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, चिकित्सा परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू

Advertisement

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India
Topics mentioned in this article