UP Police Assistant Operator Result 2024: यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा के नतीजे जारी, कट-ऑफ लिस्ट यहां देखें

UPPRPB Assistant Operator Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPRPB) ने असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लिखित परीक्षा में चार हजार से अधिक उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP Police Assistant Operator Result 2024: यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा के नतीजे जारी
नई दिल्ली:

UP Police Assistant Operator Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी  असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लिखित परीक्षा के बाद, 4,216 उम्मीदवारों को रिकॉर्ड्स की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये भर्तियां सीधी भर्ती के तहत रेडियो कैडर के लिए की जा रही हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए यूपी पुलिस रेडियो कैडर में असिस्टेंट ऑपरेटर के कुल 1374 पद भरे जाएंगे. UP Police Assistant Operator Result 2024: रिजल्ट

कैटेगरी-वाइज कटऑफ 

यूपी पुलिस भर्ती असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों में रिकॉर्ड्स की जांच और पीएसटी के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के लिए कटऑफ अंक अलग-अलग हैं. अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए लिए 352.80011, महिलाओं के लिए 336.64362, इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन के पुरुषों के लिए 346.43881 और महिलाओं के लिए 331.33895, अन्य बैकवार्ड क्लास के पुरुषों के लिए 347.27414 और महिलाओं के लिए 327.298 है. एससी वर्ग के पुरुष के लिए 328.35391और एसटी वर्ग के लिए 303.90678 है. 

रिकॉर्ड्स की स्क्रूटनिंग

यूपी असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए रिकॉर्ड्स की स्क्रूटनिंग और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन अगले महीने यानी सितंबर माह में किया जाएगा. बोर्ड जल्द ही इसकी तारीख जारी करेगा.

Advertisement

फरवरी में हुई थी परीक्षा 

यूपी पुलिस भर्ती असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा 1 फरवरी से 8 फरवरी मल्टीपल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस