Union Bank of India ने अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री, ऑनलाइन टेस्ट से होगा चयन 

UBI Apprentice Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपरेंटिस के 2691 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Union Bank of India ने अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस के 2691 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां 25 राज्यों में की जाएंगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. चयनित आवेदकों को एक साल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन अंतिम तिथि से पहले जमा करें. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है. 

UPSC CMS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, डॉक्टरों के लिए 705 पदों पर भर्ती, 32 वर्ष से कम उम्र, अन्य डिटेल

UBI Apprentice Recruitment 2025: अधिकतम आयु सीमा

अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से कम और अधिकतम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

UBI Apprentice Recruitment 2025: जरूरी योग्यता 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने 1 अप्रैल 2021 को या उसके बाद स्नातक की डिग्री पूरी कर ली होगी और उनके पास उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए.

Advertisement

UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

UBI Apprentice Recruitment 2025: मंथली स्टाइपेंड

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार योग्य अपरेंटिस को एक वर्ष की अवधि के लिए 15000 रुपये प्रति माह का मासिक वजीफा भी दिया जाएगा. 

Advertisement

UBI Apprentice Recruitment 2025:  कैसा होगा चयन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट (वस्तुनिष्ठ प्रकार), लोकल लैंग्वेज टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा. ऑनलाइन टेस्ट में जनरल/ फाइनेंस अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज से प्रश्न होंगे. जनरल/ फाइनेंस अवेयरनेस से 25, जनरल इंग्लिश से 25, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग से 25 एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज से 25 प्रश्न होंगे. हर सवाल एक अंक के लिए होगा.इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा.

Advertisement

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट एग्जाम डेटशीट, डायरेक्ट लिंक

UBI Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये प्लस जीएसटी का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं सभी महिला, एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा, जबकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sangam Water Quality Report: संगम के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया? Experts से जानिए | Kumbh 2025