UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, 257 पदों के लिए आवेदन शुरू

UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पर्सनल असिस्टेंट, प्राइवेट सेक्रेटरी, स्टेनोग्राफर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 है. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार 18 से 21 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. चुने गए उम्मीदवारों के लिए वेतन सीमा 29,200 रुपये से 92,300 रुपये है. UKSSSC Recruitment 2024: डायरेक्ट लिंक

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

UKSSSC Recruitment 2024: इन पदों पर भर्ती 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 257 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां पर्सनल असिस्टेंट, प्राइवेट सेक्रेटरी, स्टेनोग्राफर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर की जाएंगी. 

UKSSSC Recruitment 2024: योग्यता और उम्र सीमा

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी

Advertisement

UKSSSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को होगी. 

Advertisement

UKSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 150 रुपये देना होगा. अनाथ उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना चाहिए.

Advertisement

CRPF कांस्टेबल के 9212 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी करें, सैलरी मिलेगी 69,000 रुपये

यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for UKSSSC Steno Recruitment 2024)

  • सबसे पहले आधिकारिक sssc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर UKSSSC Steno Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद साइन अप करें और आवेदन प्रक्रिया जारी रखें.

  • फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू
Topics mentioned in this article